Thursday , February 9 2023

बांका में चोरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने युवक को बुरी तरह पीट-पीटकर मार डाला

बांका जिला के बाराहाट थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में एक युवक पर चना झाड़ चोरी करने का आरोप लगाकर लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मोहनपुर का ही रहने वाला संतोष कुमार सिंह(35) एक हत्याकांड में पहले भी जेल जा चुका है।

बताया जाता है कि संतोष कुमार सिंह मजदूरी कर अपना परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार की रात स्थानीय ग्रामीणों ने उसे खेत से चना का झाड़ चोरी करते हुए पकड़ लिया तथा उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में परिजन उसे बाराहाट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टर ने बांका रेफर कर दिया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी बाराहट के थाना अध्यक्ष एसडी प्रभाकर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करेगी।