Thursday , February 9 2023

बिहार में कोरोना पीड़ित महिला ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चे को दिया जन्म, दोनों स्वस्थ

बिहार के बेतिया स्थित गवर्मेन्ट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। मोतिहारी निवासी कोरोना पीड़ित गर्भवती महिला का आपरेशन कर डॉक्टरों की टीम ने बच्चे को निकाला। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

सूबे में 88  नये संक्रमित मिले
इससे पहले बिहार में कोरोना संक्रमण की जांच के दौरान 88 नये संक्रमितों की पहचान शनिवार को हुई। वहीं, मात्र 19 जिलों में ही नये कोरोना संक्रमित मिले। पटना में सर्वाधिक 42 नये कोरोना संक्रमित तो शेष अन्य 18 जिलों में एक से 10 के बीच ही नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 55,336 सैंपलों की कोरोना जांच की गयी। पिछले 24 घंटे में राज्य में 51 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। वर्तमान में राज्य में 472 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चिकित्सकों की देखरेख में किया जा रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 99.23 फीसदी है। राज्य में अब तक 2,63,443 संक्रमितों में से 2,61,413 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से अब तक राज्य में 1557 संक्रमितों की मृत्यु हुई है।