Thursday , February 9 2023

बिहार क्राइम: मुंगेर में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के इंटर में पढ़ने वाले पोते का अपहरण

बिहार के मुंगेर में धरहरा थाना क्षेत्र के अमारी गांव से एक किशोर के अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। अपहृत किशोर पूर्व पैक्स अध्यक्ष परशुराम सिंह का पोता एवं पंकज सिंह का 18 वर्षीय पुत्र नितीश कुमार है। रविवार दस बजे से ही वह अपने घर से लापता है। 

परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद उन्होंने इसकी सूचना देर शाम पुलिस को दी है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि शनिवार को मवेशी द्वारा फसल चराने को लेकर अदलपुर गांव के कुछ लोगों द्वारा पूर्व पैक्स अध्यक्ष एवं उनके बेटों के साथ मारपीट की थी। जख्मी प्रदीप कुमार के आवेदन पर पुलिस ने तीन नामजद एवं अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दो नामजद को गिरफ्तार कर जेल भेजा। 

अपहृत युवक इंटर का छात्र है परिजन आशा रानी दीक्षित ने आशंका जताई है कि मारपीट मामले में छात्र का अपहरण किया गया है। छात्र के साथ किसी प्रकार की अनहोनी हो इससे पहले ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से युवक के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। वहीं थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी नवल किशोर ने बताया कि परिजनों से युवक के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुष्टि होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।