Gwalior Accident News:मानसिक आरोग्य शाला के पास चार दिन पूर्व दो बाइकों के बीच आमने-सामने से हुई भिंड़त में घायल जीतू शाक्य की रविवार की रात को अस्पताल में मौत हो गई। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।बैल्डिंग का काम करने वाला जीतू पुत्र मोहन शाक्य मूल रूप से शिंदे की छावनी छप्परवाले पुल का रहने वाला है। कुछ समय से ट्रांसपोर्ट नगर के पास रह रहा है। 18 मार्च की रात को मानसिक आरोग्यशाला के पास आमने-सामने हुई दो बाइकों की भिंड़त में जीतू गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करा दिया था। रविवार की रात को उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई।अस्पताल की सूचना पर बहोड़ापुर थाना पुलिस ने रात को शव को पीएम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया था। सोमवार की सुबह परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने युवक के शव का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद स्वजन को सौप दिया है। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने निरंजन पुत्र देवी सिंह शाक्य की रिपोर्ट पर बाइक सवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांचकर रही है।
एक्टिवा की टक्कर से युवक घायल- अचलेश्वर मंदिर के पास शुक्रवार को एक्टिवा की टक्कर से हरीश पुत्र गोविंदस्वरूप भटनागर घायल हो गए। कंपू थाना पुलिस ने घटना के दो दिन बाद घायल की रिपोर्ट पर एक्टिवा सवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।