Thursday , February 9 2023

समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा, गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत, नहाने के लिए गए थे दोनों मासूम

बिहार के समस्तीपुर जिले में गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे गड्ढे में भरे पानी को देखकर उसमें नहाने के लिए गए थे। ये घटना मुफस्सिल थाना के केवस निजामत पंचायत के बगरा चौर की है। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों बच्चों की लाश बाहर निकाली। इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।