Thursday , February 9 2023

Bihar: नालंदा में व्यवसायी के बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, 5 लाख कैश और ज्वेलरी समेत 10 लाख का सामान ले उड़े शातिर

नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की वारदात घट रही हैं, जिस पर हम अंकुश लगाने में पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ले की है, जहां चोरों ने एक व्यवसायी के बंद घर को अपना निशाना बनाते हुए 5 लाख नगदी समेत करीब 10 लाख के सामान पर हाथ साफ कर लिया। 

पीड़ित सीताराम यादव ने बताया कि वे अपने छोटे भाई के श्राद्ध क्रम में शामिल होने के लिए लोहगानी गए थे। वापस लौटने पर दरवाजे का ताला टूटा देख स्तब्ध रह गए। जब अंदर जाकर देखा तो गोदरेज में रखे नगदी, जेवरात समेत कई सामान गायब थे। उन्होंने बताया कि 5 लाख नगद, 4 लाख के गहने और कीमती सामानों को चुरा लिया गया है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख से अधिक होगा। 

घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।