Thursday , February 9 2023

होली में बिहार आने के लिए हवाई यात्रा महंगी, जानें दिल्ली मुंबई और कोलकाता से पटना का किराया

होली में बिहार आने के लिए हवाई किराया महंगा हो गया है। आलम यह है कोलकाता से पटना आने के लिए यात्रियों को छह से साढ़े हजार रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं दिल्ली से पटना आने के दौरान भी यात्रियों को आठ से नौ हजार रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। 

27 मार्च को नई दिल्ली से पटना आने वाले स्पाइस जेट के विमान एसजी 8741 का किराया बुकिंग व अन्य शुल्क के साथ 95 सौ रुपये है। वहीं गो एयर के विमान में पटना का टिकट 27 मार्च के लिए 9870 रुपये में मिल रहा है। इंडिगो के विमान संख्या 6ई 2614 का किराया 8872 रुपये है। विस्तारा की पटना आने वाली फ्लाइट संख्या यूके 715 का किराया 10134 रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि इसी विमान में 28 मार्च का किराया 6669 रुपये है। 28 मार्च को स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या एसजी 389 में थोड़ी सस्ती टिकट उपलब्ध है फिर भी यात्रियों को एक सीट के लिए 7192 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 

मुंबई रूट पर भी बुरा हाल
मुंबई से पटना आने के लिए 27 मार्च को स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी 255 में किराया 11 हजार से भी अधिक है। 28 मार्च की शाम एसजी 376 का किराया 6325 रुपये है। 28 मार्च को यानी होलिका दहन के दिन इंडिगो की मुंबई से पटना आने के लिए टिकट 6589 रुपये में उपलब्ध है। गोएयर की 27 मार्च की मुंबई पटना दोपहर की फ्लाइट में एक टिकट का किराया 10317 रुपये है। 

बेंगलुरु चेन्नई रूट पर भी किराया हुआ महंगा
बेंगलुरु और चेन्नई से पटना आने वाले विमानों का भी यही हाल है। स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या एसजी 431 में बेंगलुरु से पटना आने का एक यात्री का किराया लगभग नौ हजार रुपये है। सामान्य दिनों में इसका किराया पांच से छह हजार के बीच उपलब्ध है। वहीं गोएयर के बेंगलुरु पटना के विमान संख्या जी 8873 का किराया 27 मार्च को 9604 रुपये है। चेन्नई रूट के विमानों का किराया भी तीन से चार हजार रुपये अधिक है।