Thursday , February 9 2023

Corona Update: बिहार में फिर डराने लगा कोरोना, 30 जिलों में 259 नये संक्रमितों की पहचान, पटना में सबसे अधिक 81 पॉजिटिव मिले

राज्य के 30 जिलों में 259 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान बुधवार को हुई, जबकि 113 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए और दो संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1579 हो गयी। राज्य में एक दिन में 50,515 सैंपल की कोरोना जांच की गयी। वहीं, राज्य में एक दिन पूर्व 30 मार्च को राज्य में मात्र 74 नये संक्रमितों की पहचान हुई थी। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर अभी 98.81 फीसदी है। 

पटना में सर्वाधिक संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पटना में सर्वाधिक 81 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। इसके अतिरिक्त बक्सर में 11, गया में 12, जहानाबाद में 16, मुजफ्फपुर में 19, सारण में 12 और पश्चिमी चंपारण में 20 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। 

2,62,371 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं 
विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 2,65,527 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इनमें 2,62,371 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित 1576 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। 

2.37 करोड़ सैंपल की हो चुकी है जांच 
विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 2 करोड़ 37 लाख 01 हजार 470 सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। कोरोना जांच को लेकर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक मेडिकल जांच टीम का गठन किया गया है। एंटीजेन जांच के साथ ही आरटीपीसीआर जांच भी करायी जा रही है।