Thursday , February 9 2023

बिहार में रफ्तार का कहर: सुपौल में ट्रक ने हाईवे पर बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौत

बिहार में रफ्तार के कहर ने छीन ली युवक की की जिंदगी। घटना सुपौल में घटी है। सुपौल में रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहे बाइक सवार दो युवक को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में जहां एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

हादसा सदर थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई पर गौरवगढ़ के पास गुरुवार देर रात हुआ। हादसे में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पिलुआहा के मो. इस्लाम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं वहीं गंभीर रूप से घायल शकील की मौत इलाज के दौरान हो गई। 

जानकारी के अनुसार पिलुआहा निवासी मो. इस्लाम शुक्रवार को दिल्ली जाने वाला था। रवाना होने से एक दिन पहले पहले रिश्तेदारों से मिलने सुपौल आया था। रात में सिसोनि में खाना खाकर वह शकील के साथ बाइक से वापस पिलुआहा लौट रहा था। इसी दौरान एनएच 327 ई पर ट्रक ने उसे कुचल दिया। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हैं। जहां उसे दफनाने की प्रक्रिया चल रही है।