Thursday , February 9 2023

Jabalpur Crime News : 10 हजार नहीं दिए तो जान से मार देंगे, युवक ने दी महिला को धमकी

जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मदनमहल थाना क्षेत्र में एक महिला और उसके स्वजन से एक युवक ने पहले तो 10 हजार रुपये की मांग की और न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मदनमहल पुलिस ने बताया कि गौरया प्लाट मदनमहल निवासी कीर्ति विश्वकर्मा (31) को क्षेत्र का आकाश श्रीवास्तव परेशान कर रुपये की मांग कर उसे और उसके स्वजन को धमकाता है। जिससे वह कई दिनों से प्रताड़ित है। गुरुवार की रात लगभग 1.30 बजे आकाश घर आया और बाहर खड़े होकर आवाज देकर बुलाने लगा। जब वह बाहर निकली, तो उससे 10 हजार रुपये की मांग की, जब उसे रुपये देने से इंकार किया, तो आरोपित ने उसे और उसके स्वजन को जान से मारने की धमकी दी।

विरोध करने पर घर पर फेंके पत्थर : आरोपित का जब विरोध किया, तो उसने गालीगलौज करते हुए घर में पत्थर मारना शुरू कर दिया। पत्थर से उसके घर के खिड़की में लगे कांच टूट गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी, तो आरोपित भाग निकला।

पंप कर्मी से रुपये की मांग कर, इंकार करने पर पंप जलाने की धमकी : एक दूसरे मामल में गोसलपुर थाना क्षेत्र में एक पंप कर्मी से युवक ने रुपये की मांग की, जब उसने रुपये देने से इंकार किया तो आरोपित ने पंप जलाने की धमकी दे दी। पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि बुढ़ागर निवासी द्वारका केवट (57) रामपुर में नायरा पेट्रोल पंप में काम करता है। गुरुवार की रात शिफ्ट चेंज करने वाले लड़कों से हिसाब किताब कर रहा था। तभी गांधीग्राम बुढ़ागर का विनय चौरसिया पंप में आया और शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगने लगा। जब रुपये देने से इंकार किया, तो गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और पेट्रोल पंप पर आग लगाने की धमकी देकर भाग गया।