Thursday , February 9 2023

ससुराल से भागकर पिता के घर पहुंची महिला, दहेज के लालची पति ने की जलाने की कोशिश

थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी अनूप लाल मंडल की पुत्री गीता कुमारी अपनी जान बचाकर ससुराल से भाग अपने पिता के घर पहुंच आपबीती सुनाई। शुक्रवार को थाना पहुंचकर अपने साथ घटी घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। महिला ने बताया कि मेरी शादी पुरानी मोतीचक निवासी राजेश कुमार के साथ हुई थी।

पति द्वारा मारपीट करने तथा रुपये की मांग करने की बात कहते हुए मेरे शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़कना शुरू कर दिया। जब मैं चिल्लाने लगी तो सास-ससुर भी मेरे पति का सहयोग करने लगे। मैं किसी तरह जान बचाकर अपने पिता के पास मायके आई तथा ससुराल में मेरे साथ घटी सारी घटना की जानकारी दी। 

पति द्वारा धमकी दी जा रही है कि मैं दूसरी शादी कर लूंगा। जबकि मेरे पिता द्वारा शादी में रोजगार के लिए चार लाख रुपया, सोने का जेवरात और जुगाड़ गाड़ी खरीदकर दिया था। महिला ने थाना से इस संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।