Sunday , January 29 2023

Local Sports Indore: संदेश और संजना को राष्ट्रीय जूनियर टेनिस खिताब

Local Sports Indore। महाराष्ट्र के संदेश कुराले और तेलंगाना की संजना सिरीमल्ला ने राष्ट्रीय जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में बालक व बालिका एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया। इंदौर टेनिस क्लब में खेली जा रही स्पर्धा के बालक एकल के फाइनल में नौवीं वरीयता प्राप्त संदेश कुराले ने गैर वरीयता प्राप्त मानस धामने को 4-6, 6-2, 7-6 से पराजित किया। बालिका एकल के फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त तेलंगाना की संजना सिरीमल्ला ने कर्नाटक की तीसरी वरीयता प्राप्त सुहिथा मारूरी को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराया। विजेताओं को 200 एआइटीए अंक तथा उपविजेताओं को 150 अंक मिले। विजेता खिलाड़ियों को उज्जैन कमिश्नर संदीप यादव ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर मध्यप्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल महाजन, सचिव अनिल धूपर, अर्जुन धूपर, रैफरी एंटोन डिसूजा और साजिद लोदी भी मौजूद थे।

सर्विसेस और दिल्ली ने फाइनल में प्रवेश कियाइंदौर। सर्विसेस और दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय सीनियर हैंडबाल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई। स्पर्धा के सेमीफाइन में सर्विसेस ने मेजबान मध्यप्रदेश को 19-12 से हराया। एक अन्य सेमीफाइनल में दिल्ली ने राजस्थान को 31-25 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 27-24, दिल्ली ने झारखंड को 31-25, मध्यप्रदेश ने हरियाणा को 37-31 तथा सर्विसेस ने पंजाब को 30-28 से हराया।

अभिषेक का तिहरा शतक, इंदौर संभाग 700 पारइंदौर। अभिषेक मावी (307) के तिहरे शतक की बदौलत इंदौर संभाग ने हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट में जबलपुर के खिलाफ विशाल स्कोर बनाया। जिमखाना मैदान पर खेेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन इंदौर की पहली पारी 146.2 ओवर में 716 रनों पर समाप्त हुई। अपूर्व मेश्राम ने 93, आनंदवर्धन ने 82, विशाल पटेल ने 45 और शुभम कुमार ने 44 रन बनाए। परुष मंडल ने पांच और यश ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में जबलपुर ने पहली पारी में स्टंप्स तक 31 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बना लिए हैं। वंदित ने 17 और यश ने 14 रन बनाए। विशाल और अपूर्व ने दो-दो विकेट हासिल किए।