Thursday , February 9 2023

Jabalpur Crime News: कंटेनर से कुचलकर घायल परिवहन आरक्षक की मौत, चालक पर गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाई

जबलपुर: कंटेनर द्वारा कुचले जाने से गंभीर रूप से घायल चाकघाट बैरियर रीवा में पदस्थ परिवहन आरक्षक प्रकाश चौधरी की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई 3 अप्रैल को सुबह करीब 9 बजे बरगी क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार कंटेनर चालक ने उसे कुचल दिया था जिसके बाद आरक्षक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था आरक्षक की मृत्यु के बाद बरगी पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।

ग्राम कालादेही के पास वाहन चेकिंग में था तैनात : बरगी पुलिस ने बताया कि थाना बरगी में तीन अप्रैल को आरक्षक पीयूष मरावी (33) आरटीओ उडनदस्ता संभाग जबलपुर ने हादसे की सूचना दी थी। उसने बताया था कि वह परिवहन विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। वह संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी उप निरीक्षक राजेन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक रामदयाल, आशुतोष मौगे, देवेन्द्र दांगी के साथ एनएच-7 नागपुर रोड पर ग्राम कालादेही के पास वाहन चेकिंग में था। उसी समय उसके परिवहन विभाग का वाहन चालक उसका दोस्त आरक्षक प्रकाश चौधरी जिसकी तैनाती वर्तमान में परिवहन विभाग के नाका चाक घाट बैरियर रीवा में है उससे मिलने उसके चेकिंग पाइंट ग्राम कालादेही आया था। सुबह लगभग नौ बजे कंटेनर क्रमांक एचआर 38 एक्स 9366 का चालक नागपुर की ओर से आया। उसने एवं अन्य स्टाफ ने कंटेनर रोकने के लिए चालक को इशारा किया। लेकिन कंटेनर चालक वाहन को न रोकते हुए प्रकाश को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया और कंटेनर को मौके पर छोड़कर चालक भाग गया। प्रकाश के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई जिसे एम्बुलेंस से उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चालक ने चेकिंग से बचने के लिए यह जानते हुए कि स्टाफ की मृत्यु हो सकती है, आरक्षक पर कंटेनर चढ़ा दिया। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने फरार चालक की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। धारा 279, 308 का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी चालक उमर फारूख (28) निवासी ग्राम ढक्का जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश को सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था। वहीं घायल परिवहन विभाग के आरक्षक चालक प्रकाश चौधरी (45) की सोमवार सुबह उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। प्रकरण में धारा 304 का इजाफा किया गया।