Sunday , February 19 2023

Gwalior Dirty Water Problem: वार्ड 33 में नलों से आ रहा है सीवर का पानी

Gwalior Dirty Water Problem: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। वार्ड क्रमांक 33 स्थित धोबीघाट एवं प्याऊवाली गली में लगभग एक सप्ताह से सीवरयुक्त पानी आ रहा है। इस पानी के उपयोग से लोगों की तबियत खराब हो रही है। वहीं अब लोग परेशानी में पैसों से पानी खरीद रहे हैं। लोगों की परेशानी पता चलने पर क्षेत्र के पूर्व पार्षद ने निगमायुक्त शिवम वर्मा को शनिवार को ज्ञापन सौंपा। वहीं इस मामले की शिकायत ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से भी की है।वार्ड क्रमांक 33 में अधिकांश स्थानों पर सीवर की लाइनों के साथ पानी की लाइनें मिली हुई हैं। इसके साथ ही कई स्थानों पर चेंबरों के बीच से सीवर लाइनें निकली हैं। लाइनें पुरानी होने के कारण कई स्थानों से टूट फूट चुकी हैं। लेकिन इन लाइनों को अमृत योजना के तहत नहीं बदला गया। गर्मियों के मौसम में यहां पर गंदे पानी की सबसे अधिक शिकायतें सामने आ रही हैं। धोबीघाट एवं प्याऊवाली गली की शिकायत करने पर निगमायुक्त शिवम वर्मा ने जल्द ही परेशानी खत्म कराने का आश्वासन दिया है।

दूर नहीं हो रही समस्‍या- इस वार्ड में गंदे पानी की समस्‍या दूर नहीं हो रही है। जबकि गंदे पानी की वजह से शहर के कई मोहल्‍लों के लोगाें के पेट में कीडे तक पड् चुके हैं। नगरनिगम इन क्षेत्रों की समस्‍याओं को दूर नहीं कर पा रहा है। इससे स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।