Thursday , February 9 2023

भोजपुर में बालू से जुड़ी कंपनी के कर्मचारियों पर बदमाशों ने की पत्थरबाजी और फायरिंग, पांच घायल

बिहार के भोजपुर में बदमाशों ने बालू से जुड़ी एक कंपनी के कर्मचारियों पर पथराव करते हुए फायरिंग की। इस पथराव में चार और गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया। सभी घायलों को आनन-फानन में  अस्पताल में दाखिल कराया गया। जानकारी के मुताबिक भोजपुर में बालू से जुड़ी ब्रॉडसन कंपनी के कर्मचारियों पर बदमाशों ने गुरुवार की रात को हमला बोलकर जमकर पथराव और फायरिंग की। घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा बैरियर के समीप की है।हालांकि अभी तक हमले का कारण कुछ पता नहीं चल पाया है।

भोजपुर में बालू से जुड़ी ब्रॉडसन कंपनी के कर्मचारियों पर पत्थरबाजी व फायरिंग। पत्थरबाजी के में चार एवं फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक जख्मी। जख्मी युवक का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज। बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा बैरियर के समीप गुरुवार की रात की घटना।