Thursday , February 9 2023

कोरोना: साढ़े सात महीने बाद सामने आए 2174 नए मामले, 9357 पर पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या

राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच करीब साढ़े सात माह बाद सर्वाधिक 2174 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान शुक्रवार को हुई। इसके पूर्व 23 अगस्त को 2274 नए संक्रमित मिले थे। राज्य में पिछले 24 घंटे में 90 हजार 751 सैंपल की कोरोना जांच की गई। राज्य में 318 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए, जबकि 3 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 9357 हो गयी और संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 96.03 फीसदी रही।

पटना सहित चार जिलों में 100 से अधिक संक्रमित मिले 
राज्य में पटना सहित चार जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। पटना में सर्वाधिक 661 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि गया में 193, भागलपुर में 163 और मुजफ्फरपुर में 106 नए संक्रमितों की पहचान की गई। इनके अतिरिक्त भोजपुर में 50, जहानाबाद में 73, मुंगेर में 70, नालंदा में 53, पूर्णिया में 58, सहरसा में 52, समस्तीपुर में 58 और सारण में 71 नए संक्रमितों की पहचान की गई। शेष जिलों में 50 से कम नए संक्रमितों की पहचान हुई।

2 लाख 76 हजार अबतक हो चुके हैं संक्रमित 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 2 लाख 76 हजार 04 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2 लाख 65 हजार 048 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि अबतक 1598 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

शाम सात बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें फैसला लिया गया कि प्रदेश की सभी दुकानें अब शाम को 7 बजे तक ही खुल सकेंगी। 30 अप्रैल तक सभी धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। इसके अलावा 18 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज सहित शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी।