Thursday , February 9 2023

CoronaVirus News Indore: शहर के हर क्षेत्र में फैला कोरोना, सुदामा नगर में मिले 34 नए संक्रमित

CoronaVirus News Indore। शहर में कोविड संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन नए मुकाम तय कर रही है। इंदौर में शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 919 नए मरीज मिले। इस तरह इंदौर में संक्रमितों का यह एक नया रिकॉर्ड बन गया। शहर कई कॉलोनियों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सुदामा नगर क्षेत्र में जहां 34 नए मरीज मिले, वहीं राजेंद्र नगर में 24 नए संक्रमित मिले। पहले से संक्रमित इलाकों में नंदा नगर में 19, तिलक नगर और विजय नगर में 15 -15 नए संक्रमित मिले।

रविवार को एसडीएम पराग जैन शहर के एरोड्रम रोड़ स्थित सीताश्री बिल्डिंग पहुंचे। इस सोसाइटी में 220 परिवार रहते हैं और इसी सोसाइटी से 40 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस सोसाइटी को माइक्रो कंटेनमेंट झोन बना दिया गया है और यहां ‍से किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

इसके अलावा दुर्गा नगर और तेजाजी नगर में 14- 14 मरीज, आजाद नगर में 13, बाणगंगा और राऊ में 12-12 मरीज, स्कीम नंबर 78, परदेसीपुरा में 11-11, खजराना और महू में 10- 10 नए संक्रमित मिले। इसके अलावा सिलिकॉन सिटी, महालक्ष्मी नगर, विष्णुपुरी एनएक्स, सांघी स्ट्रीट महू, सुखलिया, एरोड्रम थाना में 9-9 नए संक्रमित मिले। पहले से संक्रमित इलाकों में कनाडिया, पल्हर नगर, संयोगितागंज, लड़काना नगर में 8-8 नए संक्रमित मिले। उषा नगर एक्सटेंशन, वेंकटेश नगर, कृष्ण बाग कॉलोनी, जोहरी पैलेस, गांधी नगर, काटजू कॉलोनी, समाजवादी नगर, सांवेर में 7-7 नए संक्रमित मिले।

वहीं वल्लभ नगर, संगम नगर, गिरधर नगर मूसाखेड़ी में 6-6 नए संक्रमित मिले। सिंगापुर ग्रीन व्यू, कुशवाहा नगर बाणगंगा, नौलखा, ब्रह्मपुरी कॉलोनी, स्कीम नंबर 71, मनोरमागंज, संपत फॉर्म, शीतल नगर, उषा नगर, महेश यादव नगर, लीड्स एनक्लेव, बिचोली मरदाना, गोमटगिरी, गोकुल नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, सूर्य देव नगर, मुख्य गली महू, श्याम नगर,जावरा कंपाउंड में पांच- पांच नए संक्रमित मिले हैं। इंदौर में अब तक नौ लाख 86 हजार 331 सैंपल की जांच की जा चुकी है। शनिवार को इंदौर में कोविड संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई। इंदौर में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 999 तक पहुंच चुका है।