Thursday , February 9 2023

Corona Virus In Chhattisgarh: कोविड मरीजों के इलाज के लिए बढ़ेगा चिकित्सकीय अमला

रायपुर। Corona Virus In Chhattisgarh: कोविड मरीजों के इलाज के लिए चिकित्सकीय अमला बढ़ाया जाएगा। सरकार ने जल्‍द से जल्‍द अमला बढ़ाने पर जोर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने जिलों के डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर और आइसोलेशन सेंटर में चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य अमले की संख्या बढ़ाने के लिए सभी मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़ की ओर से जारी पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी और आपातकालीन चिकित्सा में लगे न्यूनतम चिकित्सकों और अन्य चिकित्सकीय अमले को छोड़कर जिले के दूरस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं,अन्य कार्यालयों में पदस्थ चिकित्सक, नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं अन्य स्टाफ की ड्यटी आवश्‍यकतानुसार डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों,कोविड केयर सेंटर,आइसोलेशन सेंटर में लगाया जाना सुनिश्चित करें।

इधर, कोविड मरीजों के इलाज में नर्सिंग विद्यार्थियों की ली जाएंगी सेवाएं

प्रदेश में लगातार कोरोना कहर बरपा रहा है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नया फैसला लिया है। अब

कोविड-19 मरीजों के इलाज एवं अन्य चिकित्सालयीन कार्यों में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की सेवाएं ली जाएंगी।

स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नर्सिंग कॉलेजों के प्रमुखों एवं अपने अधीनस्थ संस्थाओं से संपर्क कर अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में नर्सिंग के छात्र-छात्राओं की सेवाएं लेना सुनिश्चित करने कहा है। स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक नीरज बंसोड़ ने इस संबंध में सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को परिपत्र जारी किया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी परिपत्र में कोविड-19 की रोकथाम के अंतर्गत अति आवश्यक सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए एमएससी नर्सिंग के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष, बीएससी नर्सिंग के तृतीय वर्ष, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा जीएनएम अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की सेवाएं लिए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।