Thursday , February 9 2023

Bhopal Crime News: युवती को घर में घुसकर छेड़ा, विरोध करने पर उसकी मां से भी की मारपीट

Bhopal Crime News:। स्‍टेशन बजरिया इलाके में एक युवती के साथ तीन मनचलों ने घर में घुसकर छेड़छाड़ कर दी। इतना ही नहीं, विरोध करने पर युवती और उसकी मां के साथ मनचलों ने मारपीट कर दी और फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छेड़छाड़, मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

स्‍टेशन बजरिया पुलिस के मुताबिक 19 वर्षीय युवती रेलवे कॉलोनी में रहती है। सोमवार रात करीब 11 बजे युवती अपने घर में मौजूद थी, जबकि उसकी मां पड़ोस में गई थी। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले मनीष नेपाली, छोटू और कुलदीप आ गए और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। जब युवती ने पैसे देने से इंकार किया तो बदमाश उसके घर में घुस गए और छेड़छाड़ करने लगे। युवती की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां आ गई यह देख आरोपित युवती और उसकी मां के साथ मारपीट करने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। इस पर तीनों बदमाश धमकाते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मां-बेटी का मेडिकल कराया और उनकी शिकायत पर मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोपित इससे पहले भी महिला और उसकी बेटी के साथ कई बार विवाद कर चुके हैं, लेकिन बाद में माफी मांग लेने के कारण पीड़ित परिवार ने कभी भी पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की थी।