Thursday , February 9 2023

बिहार में हैवानियत, नानी के घर जा रही 13 साल की नाबालिग को आम के बागीचे में दबोचकर रेप

बिहार के मुजफ्फरपुर में नानी के घर जा रही 13 साल की नाबालिग को आम के बागीचे में दबोचकर युवक ने दुष्कर्म किया। आरोपी की धमकी के डर से नाबालिग थाना नहीं जा पा रही थी। मामला उजागर होने के बाद पीड़िता के आवेदन पर महिला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें तेहवारा के मो. आदिल को आरोपित किया है। एफआईआर में पॉक्सो एक्ट की धारा लगायी गई है। 

इधर, मामले की जांच शुरू करते हुए पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया। इसकी रिपोर्ट फिलहाल नहीं आयी है। थाने में दिये आवेदन में छात्रा ने बताया कि यह घटना आठ अप्रैल की है। वह अपने घर से शाम करीब सात बजे अकेले नानी के घर जा रही थी। इस बीच रास्ते में एक आरोपित पीछे से आया और मुंह दबाकर उठाकर ले गया। पास के एक आम के बगीचे में ले जाकर उसके साथ धमकी देकर रेप किया। इसके बाद आरोपित वहां से भाग निकला। वहां से किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। आरोपित की धमकी के डर से थाना नहीं जा पा रही थी। किसी तरह महिला थाना आकर आवेदन दी है। इधर, डीएसपी ईस्ट ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी हुई है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।