MP coronavirus Alert: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 11,045 नए मरीज मिले! 49900 सैंपलों की गुरुवार को जांच की गई थी, जिसमें इतने मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण 22 फीसद रही। यानी अब जांच कराने वाले 9 व्यक्तियों में से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। बुधवार को प्रदेश में 10,166 मरीज मिले थे और संक्रमण दर 21 फीसद पाई गई थी। इस तरह एक ही दिन में नए मिलने वाले मरीजों की तादाद 879 तक बढ़ गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को 60 मरीजों की मौत इस बीमारी से हुई है।
सम्बंधित समाचार
केडीए ने दो साल बाद लौटाया मूलधन, 10 लाख ब्याज भी देने का आदेश
September 23, 2022