Thursday , February 9 2023

Corona Curfew in Sagar: सागर में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे लोग

Corona Curfew in Sagar:। देश-प्रदेश के साथ-साथ सागर जिले में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रोज कोरोना मरीजों का आंकड़ा नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है। गुरुवार को सागर में कोरोना संक्रमण काल के सबसे ज्यादा 278 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने शहर में कोरोना कर्फ्यू लगाया है। 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक चलने वाले कोरोना कर्फ्यू के पहले दिन शुक्रवार को सागर का बाजार बंद रहा। दुकानों पर ताले लटके रहे। सड़कों पर पुलिस बल तैनात रहा, लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर घूमने वालों की कमी नहीं रही।

कई लोग पुलिस कार्रवाई से बेखौफ होकर सड़कों पर घूमते हुए देखे गए। इस दौरान पुलिस ने ऐसे लोगों को समझाइश देने के साथ फटकार भी लगाई और चालान भी बनाए। पूछताछ करने पर लोग तरह-तरह के बहाने बनाते नजर आए। कोई कहता कि मेडिकल स्टोर दवाई लेने जा रहे हैं, तो कोई जांच करवाने की बात कहता। इसके अलावा कुछ लोग विभागीय कर्मचारी निकले तो कुछ ने नगर निगम और अन्य विभागों में जरूरी काम होना बताया। ऐसे में पुलिस ने उन्हें जाने दिया।

इस दौरान शहरी क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लगातार भ्रमण कर शहर की स्थितियों का जायजा लेते नजर आए। यहां पर यह बता दें कि सागर में अब तक कोरोना के 7605 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 168 से अधिक मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। संक्रमितों के साथ-साथ मौतों का भी आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।