सतना: कोरोना कर्फ्यू के बीच चित्रकूट में मंदाकिनी नदी में स्नान करने आए दो युवक आज सुबह डूब गए। इससे दोनों युवकों की मौत हो गई। मंदाकिनी नदी में डूबने वाले दोनों युवक कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। जैसे ही युवक मंदाकिनी में डूबे लोगों ने नयागांव पुलिस को सूचित किया। हादसा राघव प्रयाग घाट का बताया जा रहा है। नयागांव थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शव को निकाल लिया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा युवकों की पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक कानपुर से चार पहिया डिजायर वाहन क्रमांक यूपी 78 ईटी 9483 लेकर चित्रकूट पहुंचे थे।
कोरोना कर्फ्यू में भी चोरी चुपके पहुंच रहे श्रद्धालु: सतना जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू है। इसके साथ यूपी के क्षेत्र में भी लॉकडाउन लागू है। चित्रकूट ऐसा क्षेत्र है जहां आधा उत्तर प्रदेश और आधा मध्य प्रदेश का इलाका आता है। इन दिनों दोनों ही लाकर में कोरोना की और लॉकडाउन लागू है और पुलिस का सख्त पहरा है। इसके कारण चित्रकूट के रामघाट मंदाकिनी सहित अन्य धार्मिक स्थलों में पूरी तरह श्रद्धालुओं का जाना प्रतिबंधित किया गया है। इसके बावजूद चार पहिया दो पहिया से लोग घूमने पहुंच रहे हैं। आज हुए हादसे ने यह साबित कर दिया है कि इतनी कढ़ाई के बावजूद पुलिस से आंख बचाकर श्रद्धालु खुलेआम धार्मिक स्थलों में पहुंच रहे हैं और कोरोना गाइडलाइन का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।