Saturday , February 18 2023

Ratlam Crime News: रतलाम में पूर्व विधायक मथुराला डामोर के बेटे ने की खुदकुशी

रतलाम, Ratlam Crime News। रतलाम जिले की ग्रामीण विधानसभा सीट से पूर्व भाजपा विधायक मथुरालाल डामोर के बड़े बेटे जगदीश डामोर ने गुरुवार को अपने ही खेत पर फांसी लगा ली। जगदीश का शव ग्राम कुंडाल में उनके खेत मेंएक पेड पर लटका हुआ पाया गया। सुबह आसपास के खेत वालों ने पेड पर शव लटका हुआ देख पुलिस व स्वजनों को सूचना दी। बिलपांक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए रतलाम भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।