Sunday , February 19 2023

Review Meeting On Corona In Chhattisgarh: राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्था पर भड़के सीएम, बिलासपुर के आंकड़े पर जताई चिंता

Review Meeting On Corona In Chhattisgarh: कोरोना संक्रमण के खिलाफ चल रही लड़ाई को जीतने के लिए हर कोशिश की जा रही है। राज्‍य सरकार बेहतर व्‍यवस्‍था करने का दावा कर रही है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल खुद नजर बनाए हुए हैं। गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना प्रभावित जिलों के प्रभारियों के साथ बैठक की। खामियों पर नाराजगी जाहिर की और सख्‍त फैसले लेने का अधिकार भी दिया।

वीडियो कांफ्रेसिंग में सीएम भूपेश बघेल भड़क गए। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था पर खासा नाराजगी जाहिर की। खामियों को जल्‍द से जल्‍द सुधाने का निर्देश दिया। लोगों के हितों के लिए तत्काल व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था की शिकायत को लेकर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से कोरोना नियंत्रण एवं उपचार की व्यवस्था में आवश्यक सहयोग लेने के निर्देश दिए। राज्य के सभी नगर निगम में लॉकडाउन के दौरान सभी वार्ड एवं कॉलोनियों में सब्जी के साथ-साथ फल की डोर टू डोर उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

नगरीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की समीक्षा में सीएम बघेल ने बिलासपुर में संक्रमण की दर में बढ़ोत्तरी पर चिंता जताई। हालात को काबू में रखने के लिए अधिकारियों को कई सुझाव दिए। बिलासपुर में स्थिति नियंत्रित करने समुचित उपाय के लिए निर्देशित किया। राज्य की सीमाओं पर शत-प्रतिशत कोरोना जांच सुनिश्चि करने पर जोर दिया। भिलाई स्टील प्लांट द्वारा सीएसआर मद से सहयोग नहीं करने पर भी आपत्ति जताई।

मुख्‍यमंत्री ने महापौर-पार्षद निधि से उपचार का खर्च वहन करने की बात कही। बाहर से आने वाले श्रमिकों और अन्य लोगों की कोरोना जांच में ढिलाई नहीं बरतने का निर्देश दिया, ताकि कोरोना चेन को तोड़ा जा सके। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, राज्यों की सीमा पर कोरोना जांच टीम तैनात रहे। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से आवश्यक सहयोग लेने के निर्देश दिए।