सतना जिले में सड़क हादसों का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर तेज रफ्तार ने तीन लोगों की जिंदगियां छीन ली और खुशियां मातम में बदल गई है। दरअसल रीवा जिले से तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर वापस मैहर के पास नादान देहात थाना क्षेत्र के ग्राम करुआ जा रहे लोगों का वाहन बेला चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 गोविंदगढ़ मोड़ के पास ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में जहां 3 लोगों की मौत हो गई वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसा बीती देर रात साढ़े 12 से एक बजे के बीच का बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके मे हाइवे पेट्रोलिंग दस्त और बाद में पुलिस पहुंची जिसने जांच शुरू कर रही है।
उल्टी दिशा से आ रहा था ट्रक- बताया जा रहा है कि सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना की बेला चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे क्र.30 गोविंदगढ़ मोड़ के पास बोलेरो वाहन की उल्टी दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। ट्रक हाइवे क्रॉस कर गोविंदगढ़ की ओर जा रहा था। तभी जोरदार टक्कर हो गई। बोलेरो में सवार लोग रीवा में तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर बोलेरो क्रमांक एमपी 17 सीसी 5249 में से वापस मैहर के पास नादान देहात क्षेत्र जा रहे थे। जिन्हें तेज रफ्तार हाइवा ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएन 4170 ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बोलेरो सवार ड्राइवे सहित 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों सहित करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बोलेरो में फंसे हुए थे जिन्हें हाइवे पेट्रोलिंग वाहन ने बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा रेक्यू कर सभी घायलों को निकालकर रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया।
आधा दर्जन लोग थे बोलेरो में- जानकारी के मुताबिक बोलेरो में लड़की पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं। इस घटना ने खुशियों से भरे घर को अब मातम में बदल दिया है। जिस घर में तिलकोत्सव बाद शहनाई की रस्म अदायगी बाकी थी, अब उस घर मे मातम छा गया है।
इनकी हुई मौत- इस हादसे में नादन देहात थाना अंतर्गत ग्राम करुआ नरबार निवासी 56 वर्षीय पुरुषोत्तम पटेल पिता गुरुदयाल पटेल, 41 वर्षीय अंगद प्रसाद पिता वाल्मीकि प्रसाद और ड्राइव रिगरा गांव निवासी 38 वर्षीय उमाशंकर पटेल पिता विश्वनाथ पटेल की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्डम कर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गई।