Monday , February 20 2023

Gwalior Vaccination News: 32 केंद्रों पर 1424 ने लगवाया टीका

Gwalior Vaccination News: कोरोना की गति को रोकने के लिए लोग तेजी से टीकाकरण करा रहे हैं। रविवार को 32 केंद्रों पर 1424 लोगों ने टीकाकरण कराया। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना की चेन तोड़ने में टीकाकरण ही सहायक है। इसलिए लोग कोरोना कर्फ्यू और रविवार के अवकाश के दिन भी घर से निकलकर टीकाकरण कराने पहुंचे। रविवार को निजी व सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सोमवार को बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलेगा, इसलिए शहर के हर छोटे-बड़े सरकारी व निजी अस्पताल में टीकाकरण किया जाएगा।

1424 लोगों को लगा टीका-

रविवार को जेएएच, जिला अस्पताल, हजीरा अस्पताल सहित चैंबर ऑफ कॉमर्स, जीवायएमसी क्लब और निजी अस्पतालों में टीकाकरण किया गया। जहां पर 1424 लोग टीकाकरण कराने के लिए पहुंचे। जेएएच में 80, जिला अस्पताल में 206, हजीरा अस्पताल में 310 और चैंबर ऑफ कॉमर्स में 414 लोगों ने टीकाकरण कराया।

इन्हें मिला वैक्सीन का लाभ-

कोरोना वैक्सीन का लाभ लेने के लिए 1424 लोग पहुंचे। इनमें 856 लोगों ने पहला व 568 ने दूसरे डोज का टीका लगवाया। इसमें 60 साल से अधिक उम्र के 47 बुजुर्गों ने पहला व 232 बुजुर्गों ने दूसरे डोज का टीकाकरण कराया, जबकि 45 वर्ष से अधिक उम्र के 704 लोगों ने पहला व दूसरे डोज का टीका 199 लोगों ने लगवाया।