Sunday , February 19 2023

Gwalior Crime News: दरौरा के पास वाहन से कुचलकर युवक की मौत, हाइवे पर सुबह मिला शव

Gwalior Crime News:  दौरार गांव के पास हाइवे पर किसी वाहन से कुचलकर रंजीत बघेल की मौत हो गई। सोमवार की सुबह युवक का शव और बाइक हाइवे पर पड़ी मिली है। घटनास्थल के पास ही एक ट्रोला लावारिस हालात में खड़ा मिला है। आशंका जताई जा रही है कि इसी ट्रोला से कुचलकर युवक की मौत हुई है। मोहना थाना पुलिस हादसे की जांच कर रही है। मृतक युवक रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर शहर से मोहना लौट रहा था।

मोहना में स्थिति जीवाजी नगर निवासी रंजीत (19वर्ष) पुत्र सिद्धार्थ बघेल रविवार को ग्वालियर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से परिवार के लोगों के साथ आया था। रात को परिवार के लोगों ने साथ चलने के लिए कहा, उसने कहा थोड़ी देर से निकलता हूं। जब सुबह तक घर नहीं पहुंचने घरवालों को चिंता हुई। रिश्तेदारों से संपर्क करने पर पता चला कि रंजीत तो रात को ही गाड़ी से मोहना निकल गया था। घरवाले उसे तलाशने के लिए निकले।

दौरार गांव के पास हाइवे पर मिला शवः घरवालों को दौरार गांव के पास हाइवे पर रंजीत का शव और बाइक पड़ी मिली। युवक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शुरुआती जांच के बाद बताया कि रात के अंधेरे में किसी वाहन से कुचलने से युवक की मौत हुई है। पुलिस ने मौके पर खड़े ट्रोला को भी जब्त कर लिया है। मोहना थाना पुलिस ने शव का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।