Thursday , February 9 2023

Gwalior Corona Virus News: गुपचुप हो रहा था कोविड मरीजों का इलाज, न्यू लाइफ व जीवन सहारा अस्पताल की मान्यता निरस्त

Gwalior Corona Virus News:शिंदे की छावनी स्थित न्यू लाइफ हास्पिटल में गुपचुप तरीके से कोविड मरीजों को इलाज चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग के छापे में अस्पताल की कारगुजारी पकड़ी गई। छापे के छह घंटे बाद अस्पताल की मान्यता निरस्त कर दी गई। बुधवार दोपहर ढाई बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम डा.प्रतीक दुबे के नेतृत्व में न्यू लाइफ अस्पताल पहुंची। जहां सामान्य मरीजों के बीच में कोविड मरीजों को इलाज देते हुए डा.संजीव थरेजा मिले। अस्पताल में अनट्रेंड स्टाफ भी काम कर रहा था। क्षमता से अधिक मरीज और वार्ड में बायो मेडिकल वेस्ट पड़ा मिला। साथ ही दर सूची भी रिसेप्शन पर चस्पा नहीं थी और मरीजों से मनमानी फीस वसूली जा रही थी। वहीं झांसी रोड स्थित जीवन सहारा अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग से निलंबित डाक्टर शिवकुमार सैमिल मरीजों का इलाज करते मिले। जिनको देखकर सीएमएचओ डा.मनीष शर्मा ने पूछा आप कैसे यहां पर। डाक्टर ने जवाब देते हुए बताया कि वह यहां काम कर रहे हैं। अस्पताल के बेसमेंट में एक कोविड मरीज को भर्ती पाया। साथ ही वहां पर मेडिकल वेस्ट का प्रबंधन नहीं था और ट्रेंड स्टाफ भी नहीं मिला। जिसको लेकर इन दोनों अस्पतालों की मान्यता निरस्त करने का आदेश सीएमएचओ डा.मनीष शर्मा दे दिया।

सुविधा अस्पताल को नोटिसः जीवन सहारा के पास ही स्थित सुविधा अस्पताल में बीएमएस डा.प्रतीक अष्ठाना मौजूद मिले। यहां मेडिकल वेस्ट का प्रबंधन ठीक से होता नहीं पाया गया और बेसमेंट में नौ कोविड मरीज भर्ती मिले। इन दोनों ही अस्पतालों पर कच्चे बिल की बुक मिली, जिस पर जीएसटी या टिन नंबर नहीं था, जिन्हें जब्त कर लिया गया। मरीजों से मनमानी राशि भी वसूली जा रही थी। डिस्चार्ज मरीजों से भी सीएमएचओ ने फोन पर बात की। दोनों ही अस्पतालों में मिली अनियमितताओं को लेकर नोटिस देने को कहा है। सीएमएचओ के साथ डा.अशोक खरे व बाबू मौजूद थे।

ये खामियां मिलीः इन तीनों अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। जहां पर दर सूची चस्पा नहीं मिली। मरीजों को थमाए गए बिल पर मनमानी राशि वसूली जा रही थी। मेडिकल स्टोर से भी अधिक दाम पर दवाएं दी जा रहीं थी। जिसकी शिकायत मरीज के अटेंडेंटों ने की।

वर्जन-

बिना अनुमति के कोविड मरीजों को भर्ती कर न्यू लाइफ हास्पिटल में इलाज दिया जा रहा था। इसके अलावा तमाम अनियमितताएं पाई गईं। जीवन सहारा अस्पताल में भी अनियमितताएं मिलने पर इन दोनों अस्पतालों की मान्यता रद कर दी गई, जबकि सुविधा अस्पताल को नोटिस दिया गया है।