उज्जैन, Ujjain News। उज्जैन जिले में उन्हेंल के मालिखेड़ी गांव में सोमवार सुबह कोविड टीकाकरण के लिए जब टीम पहुंची तो ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान वहां टीकाकरण टीम के साथ महिला तहसीलदार और सचिव भी मौजूद थे। वाहन में मौजूट टीकाकरण टीम के लोग जान बचाकर वहां से भागे।
सम्बंधित समाचार
केडीए ने दो साल बाद लौटाया मूलधन, 10 लाख ब्याज भी देने का आदेश
September 23, 2022