Sunday , February 19 2023

18+ के टीकाकरण हेतु मौके पर ही पंजीयन की व्‍यवस्‍था का मंत्री विश्वास सारंग ने किया स्‍वागत

18+ corona vaccination in MP: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। केंद्र सरकार द्वारा 18 से 44 साल के लोगों के टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पूर्व पंजीयन की अनिवार्यता को खत्‍म किए जाने के फैसले का मध्‍य प्रदेश के चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग ने स्‍वागत किया है। मंत्री सारंग ने कहा कि देखने मे आ रहा था कि जो लोग वैक्सिनेशन के लिए स्लॉट बुक करा रहे थे, उतने लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच नही पा रहे थे। लेकिन अब टीकाकरण केंद्रों पर मौके पर ही पंजीयन की सुविधा दिए जाने से वैक्सीन बर्बाद होने से बचेगी। और जो लोग लगवाने पहुंचेंगे, वे टीकाकरण के दायरे में आ जाएंगे। इससे कोरोना टीकाकरण को भी गति मिलेगी।प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं द्वारा FIR दर्ज कराने को लेकर मंत्री सारंग ने कहा कि आखिर वे लोग किस बात को लेकर FIR कर रहे हैं। उन्‍होंने कांग्रेस के नेताओं और खासकर कमल नाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि आप तो लगातार देश को बदनाम कर रहे हैं। कमलनाथ जी ने जो हरकत की है उससे निश्चित तौर पर देश और विदेश में देश का मान घटा है। उनके हाथ सिख दंगों में खून से सने हैं। महिला उत्पीड़न करने वालों को संरक्षण देना कांग्रेस की परिपाटी है, चाहे वह नैना साहनी हत्याकांड हो या सरला मिश्रा हत्याकांड। कोरोना के इंडियन वेरिएंट की बात कहकर कमलनाथ जी ने देश का अपमान किया है। और अब जब FIR हो गई तो अनर्गल FIR करने की मांग कर रहे हैं। इस कोरोना काल मे सरकार ने अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वाह किया है। कांग्रेस को चाहिए कि वो सकारात्मक विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करे।

नर्सों की हड़ताल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये आपदा के अवसर है। में मानता हूँ कि ऐसे अवसर पर सभी बड़ों को मिलकर आपदा से निपटना है। यह मौका हड़ताल करने का नहीं है। मुझे उम्मीद है कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी इस बात को मानेंगे। हमारी सरकार सभी वर्गों के कर्मचारियों को लेकर चलने वाली सरकार है, हम बैठकर इसका भी हल निकाल लेंगे।

प्रदेश में कोरोना की ताजा हालात पर चर्चा करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा संक्रमण दर लगातार कम हो रही है और रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है। इससे कोरोना अभी कंट्रोल में है। हमारे अस्पतालों में अब खाली बिस्‍तरों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।ब्लैक फंगस की समस्या को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने माना कि प्रदेश में अभी ब्लैक फंगस के इलाज हेतु इंजेक्‍शन की कमी है, लेकिन सरकार लगातार इस कमी को पूरा करने के प्रयास कर रही है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम ब्लैक फंगस के मरीजों पर लगातार नजर रखे हुए हैं। इसको लेकर दवाइयां इंजेक्शन और तमाम दूसरी सुविधाओं के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।