Monday , February 20 2023

Misdeed: पिता ने रिश्ते को किया शर्मसार, दो साल से बेटी को बना रहा था हवस का शिकार

रायपुर। Misdeed: राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में बेहद ही शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक पिता ने अपनी ही बेटी का दो साल से दुष्कर्म किया। अब जब बेटी ने चुप्पी तोड़ी और थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई तो आरोपित पिता हवालात पहुंचा है। पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी और शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

उरला थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि इस कृत्य को रोकने आरोपित की पत्नी ने भी उसे कई बार समझाया था। जिस पर आरोपित पिता ने लिखित में दोबारा ऐसी गलती न दोहराने का वादा किया था। परंतु फिर से बेटी के साथ जबरदस्ती करने लगा। समाज में इज्जत उछाली जाएगी, इस डर की वजह से पीड़ि‍त थाने नहीं गई थी। पिता की हरकत बढ़ती गई। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। 40 वर्षीय पिता के खिलाफ 18 वर्षीय बेटी ने अपराध दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपित शराब के नशे का आदी है। चालक का काम करता था।