Sunday , February 19 2023

CG Board Exam 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू

रायपुर। CG Board Exam 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षा इस साल परीक्षार्थी घर बैठे देंगे। मंगलवार से परीक्षा शुरू हो गई है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हर परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण करना शुरू कर दिया है।

कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर कोरोना वायरस का पालन करके प्राचार्य और शिक्षक अपनी निगरानी में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका वितरित करवा रहे। राजधानी के दानी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर दी गई गाइडलाइन के अनुसार किया जा रहा है। रायपुर में करीब 35000 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। वहीं प्रदेश भर से 283000 परीक्षार्थी शामिल हैं।