Friday , May 30 2025

प्रयागराज : किशोरी लापता, पिता ने लगाया धर्म परिर्तन के लिए अपहरण का आरोप

जार्जटाउन थाना क्षेत्र से अलग-अलग मामलों में युवती व किशोरी संदिग्ध हाल में गायब हो गईं। घरवालों ने अपहरण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। किशोरी के पिता का आरोप है उसकी 17 वर्षीय बेटी पर गोलू धर्म बदलकर निकाह का दबाव बना रहा है। कई बार मारपीट व छेड़छाड़ की। बेटी ने एक माह पहले लिखित शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

चार दिन पहले उसे अगवा कर लिया गया। वहीं युवती के पिता ने पुलिस को बताया है कि 26 मई को उसकी बेटी संदिग्ध हाल में गायब हो गई। बताया कि उसकी बेटी फैजाबाद स्थित कंपनी में समर ट्रेनिंग करने गई थी। इसी दौरान रवि मोदनवाल व उसके दोस्त से बेटी की जान पहचान हुई थी। शक जताया कि उन दोनों ने ही बेटी को अगवा कर लिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।