डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने शासन से निर्देश मिलने के बाद शैक्षिक सत्र 2020-21 का प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया।
एकेटीयू की परीक्षाएं 20 जुलाई से शुरू कर 28 जुलाई तक ऑनलाइन मोड पर प्रस्तावित हैं। इस सम्बंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से सभी विभागों और संस्थान प्राचार्य को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
परीक्षा कार्यक्रम एकेटीयू की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी निर्देश और परीक्षा कार्यक्रम के सम्बंध में किसी प्रकार के संशोधन के लिए आवेदन 21 जून तक मांगे हैं। विवि और महाविद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।
परीक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत बीआर्क 10 सेमेस्टर की परीक्षा 20 से 22 जुलाई, एमएएम 10 सेमस्टर की परीक्षाएं 20 से 30 जुलाई, बीएफएड 8 वें सेमेस्टर की 20 जुलाई, बीएफए 8 सेमेस्टर की 20 से 27 जुलाई, बीएचएमसीटी 8 सेमेस्टर 20 से 31 जुलाई, बी-फार्मा 8 सेमेस्टर 20 जुलाई से 6 अगस्त, एमबीए 4 सेमेस्टर 20 जुलाई से 7 अगस्त, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग 24 जुलाई से 29 जुलाई, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग 8 सेमेस्टर 24 जुलाई से 28 जुलाई, बायो टेक्नोलॉजी 8 सेमेस्टर 24 जुलाई से 29 जुलाई, सिविल इंजीनियरिंग 8 सेमेस्टर 24 जुलाई से 29 जुलाई, कम्प्यूटर साइंस- इंजीनियरिंग 24 जुलाई से 30 जुलाई, केमिकल इंजीनियरिंग-फूड टेक्नोलॉजी 8 सेमेस्टर 24 जुलाई से 29 जुलाई, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग 8 सेमेस्टर 24 जुलाई से 30 जुलाई के परीक्षाएं प्रस्तावित हैं।
इसी क्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इंस्ट्रूमेंटल ग्रुप 8 सेमेस्टर 24 जुलाई से 30 जुलाई तक, मैकेनिकल इंजीनियरिंग ग्रुप 8 सेमेस्टर 24 से 29 जुलाई तक, टेक्सटाइल केमेस्ट्री, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी शाखा की परीक्षाएं 24 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रस्तावित हैं।