Sunday , February 19 2023

बीएचयू ने शुरू की ‘घर से डेंटल ओपीडी

 बीएचयू ट्रामा सेंटर स्थित दंत चिकित्सा संकाय ने ‘घर से डेंटल ओपीडी सेवा सोमवार से शुरू कर दी है। अब रोगी अपने घर से मोबाइल नंबर 9450436318 पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से जुड़ सकेंगे।

शुरुआत में यह सेवा सोम, बुध, शुक्र को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक होगी। बाद में इसे सोम से शनिवार तक कर दिया जाएगा। इसे पीएचसी और सीएचसी से भी जोड़ा जाएगा।

प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक संकाय के स्नातक एवं परास्नातक विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सत्र भी होगा।