जिलाधिकारी एमपी सिंह की ओर से खण्ड शिक्षा अधिकारियों नई तैनाती की सूची जारी कर दी गई है इसमें खंड शिक्षा अधिकारी भदौरा, प्रीति गोयल खंड शिक्षा अधिकारी सादात, कल्पना खंड शिक्षा अधिकारी मरदह, रमेश कुमार श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी करंडा, अशोक कुमार खंड शिक्षा अधिकारी कासिमाबाद से रेवतीपुर के लिए स्थानांतरित, प्रभाकर यादव खंड शिक्षा अधिकारी रेवतीपुर से जमानिया के लिए स्थानांतरित, राघवेंद्र प्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदाबाद से बाराचवर के लिए स्थानांतरित, अखिलेश झा खंड शिक्षा अधिकारी बाराचवर से कासिमाबाद के लिए स्थानांतरित, उदय राज मौर्य खंड शिक्षा अधिकारी मरदह से मुहम्मदाबाद के लिए स्थानांतरित, राजेश सिंह खंड शिक्षा अधिकारी सादात से सैदपुर के लिए स्थानांतरित, मनोज शर्मा खंड शिक्षा अधिकारी सैदपुर से नगर क्षेत्र के लिए स्थानांतरित, धनपति यादव खंड शिक्षा अधिकारी जमानिया से भावरकोल के लिए स्थानांतरित, जय रामपाल खंड शिक्षा अधिकारी भावरकोल से मुख्यालय के लिए स्थानांतरित किए गए है।
सम्बंधित समाचार
केडीए ने दो साल बाद लौटाया मूलधन, 10 लाख ब्याज भी देने का आदेश
September 23, 2022