Saturday , February 18 2023

बनारस में 74886 मरीजों ने घर में जीती कोरोना से जंग

जिले में बुधवार को कोरोना से संक्रमित मात्र आठ नए मरीज मिले। बीएचयू में भर्ती शिवपुर के 42 वर्षीय मरीज की मौत हो गई। नए संक्रमित में कोई हॉस्पिटल नहीं गया है। सभी होम आइसोलेशन में हैं। अबतक 74886 मरीज होम आइसोलेशन में कोरोना को मात दे चुके हैं। जिले में अब मात्र 216 सक्रिय केस हैं।

बीएचयू लैब से 4734 लोगों की रिपोर्ट आई। उसके अनुसार 37 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए। नए मरीज रोहनिया, नासिरपुर, बीएचयू, केदार नगर कॉलोनी आदि क्षेत्र में मिले हैं।

9594 लाभार्थियों को लगा टीका

जिले में बुधवार को 9594 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगा। इनमें 8459 लाभार्थियों को पहली तथा 1135 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगी। इस क्रम में 45 वर्ष से ऊपर के 3833 व 18 वर्ष से 44 वर्ष के 5761 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। अभिभावक स्पेशल केन्द्रों पर 241 तथा महिला स्पेशल केन्द्रों पर 93 महिलाओं का टीकाकरण हुआ।

दिव्यांगों को आज से इसआईसी में लगेगा टीका

जिले में गुरुवार को 141 केंद्रों पर कोरोना का टीका लगेगा। 45 वर्ष के ऊपर 88, 18 से 44 वर्ष के 53, वर्कप्लेस पर 18 से 44 वर्ष के लाभार्थियों को 10 केन्द्रों पर लगेगा टीका लगेगा। इसके साथ दिव्यांगों के लिए इसआईसी अस्पताल में पर टीका लगेगा। अभिभावकों को 3 केन्द्रों पर लगेगा टीका लगेगा। व्यापार मण्डल के 7 केन्द्रों पर, स्ट्रीट वेंडर स्पेशल के 100 लाभार्थियों को अर्बन सीएचसी चौकाघाट, ड्राईवर बूथ स्पेशल के 100 लाभार्थियों को आरटीओ ऑफिस (नियर बाबतपुर) में टीका लगेगा।

बीएचयू अस्पताल में ब्लैक फंगस का एक नया मरीज मिला है। राहत की बात ये है कि एक भी मौत नहीं हुई है। सर सुंदर लाल अस्पताल के एमएस प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि 191 मरीज ब्लैक फंगस का इलाज कराने आ चुके हैं। उनमें 46 की मौत हो चुकी है। वहीं 12 मरीज अब तक डिस्चार्ज हो चुके हैं