बीएचयू के एम्फीथियेटर मैदान में डीआरडीओ की ओर से बनवाए गए पंडित राजन मिश्र अस्थायी कोविड अस्पताल को बंद करने की तैयारी है। अस्पताल का ढांचा और उपलब्ध सुविधाएं जस की तस रहेंगी।
कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर में जरूरत पड़ने पर सेवाएं फिर बहाल की जाएंगी। अस्पताल में भर्ती कुल 12 मरीजों को सर सुंदरलाल अस्पताल (बीएचयू) में शिफ्ट जाएगा। इनमें से सात को बुधवार को शिफ्ट कर दिया गया।
शेष पांच गुरुवार को शिफ्ट होंगे। सर सुंदर लाल अस्पताल के एमएएस प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि अस्थायी अस्पताल से मरीज यहां शिफ्ट हो रहे हैं।
आदेश आते लौटेगी आर्मी मेडिकल कोर टीम
डीआरडीओ के अधिकारियों ने बताया कि हेडक्वार्टर से लिखित आदेश आते आर्मी मेडिकल कोर टीम वाराणसी से रवाना हो जाएगी। अस्पताल का जो मूलभूत ढांचा और सुविधाएं हैं, वह बीएचयू प्रशासन और जिला पुलिस-प्रशासन की देखरेख में जैसे का तैसा ही रहेगा।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमने के बाद अस्पताल में मात्र 12 मरीज भर्ती थे। इस कारण खर्च भी अधिक हो रहा था। इसको देखते हुए इसे बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है।