कोरोना संक्रमण के नए और सक्रिय केसों में भले तेजी से कमी आ रही है लेकिन संक्रमण से मरने वालों की तादाद अभी भी अपेक्षाकृत काफी अधिक है।
जो सरकार के सामने सबसे बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है। पहली जून से 17 जून तक के आंकड़े देखें तो मात्र 17 दिनों में प्रदेश में 1561 लोगों की कोरोना के संक्रमण मृत्यु हुई है।
चिकित्सा विशेषज्ञों की मानें तो यह संख्या कोरोना के नए डेल्टा वैरिएंट के अत्यधिक घातक होने का परिचायक है।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 336 नए मामले प्रकाश में आए हैं।
इसी अवधि में 685 संक्रमित व्यक्तियों का सफल उपचार कर के डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 6,019 है। पिछले 24 घण्टों में 2,90,234 कोविड टेस्ट किए गए हैं।
राज्य में अब तक कुल 5,44,36,119 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में भी निरन्तर वृद्धि हो रही है। यह दर अब बढ़कर 98.4 प्रतिशत हो गई है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन कोविड संक्रमण के विरुद्ध सुरक्षा कवच है। इसलिए कोरोना वैक्सीनेशन की कार्यवाही व्यवस्थित, सुचारु एवं निर्बाध ढंग से संचालित रहे। कहा कि प्रदेश में अब तक 2,42,03,020 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है। इसमें 2,02,92,946 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 39,10,074 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।
कोरोना संक्रमण के टॉप टेन जिले
जिले नए मामले स्वस्थ
प्रयागराज 21 24
गाजियाबाद 18 72
मेरठ 17 11
लखनऊ 16 15
गोरखपुर 14 20
गौतमबुद्धनगर 14 15
वाराणसी 13 26
मुजफ्फरनगर 13 17
मुरादाबाद 12 3
कानपुर नगर 11 9
पिछले तीन दिनों में यूपी में कोरोना संक्रमण की स्थिति
तारीख जांच की संख्या कुल नए मामले स्वस्थ हुए मौतें
16 जून 2,86,396 310 0927 50
15 जून 2,57,135 340 1104 57
14 जून 2,57,441 339 1116 74