बारिश की वजह से धान की नर्सरी तैयार होने का इंतजार कर रहे किसानों को झटका लगा। कई गांव में लगा नर्सरी भी पानी में डूब गया। इससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है।
वही बारिश नहीं खुलने से किसान दलहनी और बरसाती सब्जियों की बुवाई भी नहीं कर पा रहे हैं।
लगातार बारिश से उरद, मूंग व मसूर की फसल में पानी भर गया है। वही अरहर,मक्का, बाजरा, ज्वार की बुआई भी बाधित हो रही है।