Monday , February 20 2023

Father’s Day 2021 Wishes: इन भावुक संदेशों से पिता को दें फादर्स डे की शुभकामनाएं

Father’s Day 2021 Wishes & Messages। माता पिता का हमारी जिंदगी में विशेष स्थान होता है। यूं तो माता-पिता हमेशा पूजनीय होते हैं और हमारे जीवन में इनके योगदान को याद करने के लिए किसी एक दिन की जरूरत नहीं होती है, लेकिन जिस तरह से ईश्वर की आराधना के लिए भी कई त्योहार व पर्व आदि किसी विशेष दिन मनाए जाते हैं, उसी प्रकार माता-पिता के प्रति अपनी Feelings को व्यक्त करने के लिए भी एक विशेष दिन निश्चित किया जाता है। ऐसे ही हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को पितृदिवस यानी फादर्स डेमनाया जाता है। इस वर्ष रविवार 20 जून को पितृ दिवस मनाया जाएगा। यदि आप भी इस विशेष दिन अपने पिता को शुभकामना संदेश भेजकर आर्शीवाद पाना चाहते हैं तो इन संदेशों को भेज सकते हैं –

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है

तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है

जिंदगी में पिता का होना बहुत जरूरी है

पिता के साथ से हर राह आसान होती है।

Happy Father’s Day 2021

================

मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने

तकदीर में क्या लिखा है

पर, जब मुस्कुराते हैं मेरे पापा मुझे देख कर

समझ जाती हूं कि मेरी तकदीर बुलंद है

Happy Father’s Day 2021

================

जिस मजबूत नींव पर टिके हैं पांव मेरे,

वो कुछ और नहीं मेरे पिता के कंधे हैं

Happy Father’s Day 2021

================

नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,

ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है

Happy Father’s Day 2021

================

खुशियों से भरा हर पल होता है,

जिंदगी का हर कल सुनहरा होता है,

मिलती है कामयाबी उनको,

जिनके सर पर पिता का हाथ होता है

Happy Father’s Day 2021

मेरे अजीज हो आप,

मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,

हर इच्छा पूरी करने वाले,

खुदा से बढ़कर हो आप

Happy Father’s Day 2021

================

पिता उस ढाल की तरह है जो,

हमारे ऊपर उठने वाली,

हर तलवार को रोक लेते हैं

Happy Father’s Day 2021

================

मेरी दुनिया में आज जो इतनी,

दौलत शोहरत और इज्जत है,

वो मेरे पापा के बदौलत है

Happy Father’s Day 2021

================

जलती धूप में वो आरामदायक छांव है

मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव है,

मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से

कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है

Happy Father’s Day 2021

================

है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे

मन में भाव छुपे हो लाखों, आंखों से न नीर बहे

करें बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के

दिल में प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे.

Happy Father’s Day 2021

================

पिता हारकर भी बाजी हमेशा मुस्कुराया

शतरंज की उस चाल को मैं आज समझ पाया

Happy Father’s Day 2021

================

आज भी ख्वाहिशें मेरी कम नहीं होतीं

तंगी के आलम में भी पापा की आंखें नम नहीं होतीं

Happy Father’s Day 2021

================

मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने

तकदीर में क्या लिखा है,

जब मुस्कुराते हैं मेरे पापा मुझे देख कर

समझ जाती हूं कि मेरी तकदीर बुलंद है

Happy Father’s Day 2021

================

दुनिया में लाखों चलते है साथ में,

लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में,

साथ है वो मेरे पिता हैं

Happy Father’s Day 2021

================

बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,

पिता ही साथी है,

पिता ही सहारा है,

पिता ही खुशियों का पिटारा है

Happy Father’s Day 2021

================

पापा को अपने आज क्या उपहार दूं,

तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दूं,

हमारी जिंदगी में जो हैं सबसे प्यारे,

उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दूं

Happy Father’s Day 2021

================

मैं क्या छिपाऊं उनसे,

मेरी हंसी खुशी वो सब जानते हैं,

वो हैं पापा मेरे

जो मुझसे बेहतर मुझे जानते हैं

Happy Father’s Day 2021

================

सुबह मेरे उठने से पहले चले जाते हैं,

मेरे सो जाने के बाद घर आते हैं,

दिन रात काम कर के,

सारे जहां की खुशियां घर लेकर आते हैं,

वो हैं पापा, मेरे पापा

Happy Father’s Day 2021

================

जिस मजबूत नींव पर टिके हैं पैर मेरे,

वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे हैं

Happy Father’s Day 2021

================

कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई,

जब तक पापा का हाथ मेरे सर पर है,

किसी और चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई

Happy Father’s Day 2021

================

पापा भले ही आप हमसे दूर रहते हो,

लेकिन आपका प्यार और दुआ,

हर समय मेरे साथ चलती है,

लव यू पापा

Happy Father’s Day 2021

================

पिताजी पर लिख पाऊं,

ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,

मेरी जेब तो आज भी उनके

दिए सिक्कों से भरती है

Happy Father’s Day 2021

================

खूब कमा कर देख लिया मैंने,

लेकिन ख्वाइशें तो आज भी,

पापा की सैलरी से ही पूरी होती हैं

Happy Father’s Day 2021

================

दिन रात, खून पसीना बहा के,

मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,

मेरी तकदीर बनाने वाले,

खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता हैं

Happy Father’s Day 2021

================

उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी,

आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है,

कि पिता की हर डांट में प्यार छुपा होता है

Happy Father’s Day 2021