Sunday , February 19 2023

Father’s Day 2021: आयुष्मान खुराना से लेकर रिया चक्रवर्ती तक, बॉलीवुड सितारों ने पिता के साथ साझा कीं यादें

आज फादर्स डे है। इस मौके पर सभी अपने पिता के प्रति प्यार जाहिर कर रहे हैं। बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर पिता के साथ की तस्वीरें शेयर की हैं। आयुष्मान खुराना, नव्या नवेली नंदा, रिया चक्रवर्ती, काजोल सहित कई कलाकारों ने पुरानी यादें फैंस के साथ साझा कीं। 

सितारों ने पिता के साथ पोस्ट कीं तस्वीरें

आयुष्मान खुराना ने अपने पिता की काफी पुरानी फोटो साझा की है। इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘बचपन में पापा की लगाई पाबंदियों को तोड़ने में बहुत मजा आता था। और अब बड़े होकर खुद पे लगाई पाबंदियां तोड़ी नहीं जातीं।’

काजोल लिखती हैं कि ‘वे सभी प्यार, सपोर्ट और सम्मान साझा करते हैं। वे ही हैं जो मेरी पहेली के टुकड़ों को पूरा करते हैं। मेरी जिंदगी के पिता को फादर्स डे की शुभकामनाएं!’

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने पिता के साथ बचपन की एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने कैप्शन दिया- ‘पापा… आप जैसा कोई नहीं है।‘  

रिया चक्रवर्ती ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है। वह अपने पिता की गोद में बैठी हुई हूं। उन्होंने लिखा- ‘हैप्पी फादर्स डे मेरे पापा। आप ही मेरी सहनशक्ति हैं। आप ही मेरी प्रेरणा हैं। मुझे दुख है कि समय कठिन रहा है, लेकिन मुझे आपकी बेटी होने पर बहुत गर्व है। सबसे मजबूत मेरे पापा। लव यू पापा।मिष्टी।’