Sunday , February 19 2023

लखनऊ: आठ दोस्‍तों को लेकर गोमती नदी में समा गई बोलेरो, एक की मौत, एक लापता

लखनऊ की निशातगंज पेपर मिल कॉलोनी में सोमवार देर रात सैर के लिए निकले युवकों की कार गोमती नदी में जा गिरी। जिससे कार सवार निखिल गुप्ता की डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और दमकल की टीम ने छह लोगों को सुकशल बाहर निकाल लिया। एक युवक लापता है। जिसे तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।

पारा निवासी निखिल सोमवार को सात दोस्तों के साथ घूमने निकला था। देर रात युवक पेपर मिल कॉलोनी नाले के पास पहुंच गए। नाले की ढलान पर गाड़ी खड़ी कर युवक हंसी ठिठोली कर रहे थे। तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर फिसलने लगी। ड्राइवर भी उसे सम्भाल नहीं सका। जिसकी वजह से गाड़ी ढलान से उतर कर गोमती नदी में समा गई।

डूब रहे युवकों के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। पुलिस और दमकल कंट्रोल रूम पर हादसे की सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक कार में आठ लोग मौजूद थे। निखिल का शव बरामद किया गया है। एक युवक लापता है। जिसे तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।