Monday , February 20 2023

दिल्ली में कश्मीर पर PM की मीटिंग से पहले श्रीनगर में मिला संदिग्ध बैग, दहशत

जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की आज मीटिंग होने वाली है। 5 अगस्त, 2019 को आर्टिकल 370 और 35A हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन के बाद  पीएम मोदी की राज्य के सभी दलों के नेताओं के साथ यह पहली मुलाकात हो रही है। इस मीटिंग का एजेंडा अभी स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि राज्य में चुनाव प्रक्रिया शुरू करने और उससे पहले परिसीमन कराए जाने को लेकर इसमें बात हो सकती है। केंद्र सरकार की ओर से विधानसभा सीटों के परिसीमन के लिए आयोग का गठन पहले ही किया जा चुका है, जिसने अपना काम शुरू कर दिया है।

इस मीटिंग में पीएम मोदी के अलावा होम मिनिस्टर अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। इस बीच श्रीनगर में एक संदिग्ध बैग मिलने से दहशत फैल गई है। फिलहाल इस बैग की जांच के लिए दस्ते को बुलाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी की दिल्ली में जम्मू-कश्मीर को लेकर बुलाई गई मीटिंग के मद्देनजर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के लासजन इलाके में गुरुवार को बाईपास के पास एक संदिग्ध बैग मिलने से दहशत फैल गई। सूत्रों ने बताया कि आज सुबह श्रीनगर के बाहरी इलाके में लासजन बाईपास के पास सुरक्षा बलों की रोड ओपनिंग पार्टी को एक संदिग्ध बैग मिला। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को तुरंत बुलाया गया और बैग की सामग्री की जांच की जा रही है। सुरक्षा बलों ने किसी को भी संदिग्ध बैग के पास आने से रोकने के लिए इलाके को सील कर दिया है।

महबूबा मुफ्ती सरकार से 2018 में बीजेपी के समर्थन वापस लिए जाने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन है। ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य के पुनर्गठन और विशेष दर्जा वापस लिए जाने के बाद अब सरकार चुनाव प्रक्रिया शुरू कर सकती है। संभव है कि उस पर चर्चा के लिए ही पीएम मोदी की ओर से मीटिंग बुलाई गई है।

दिल्ली: दुर्भाग्य से प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का कोई एजेंडा नहीं है। हमें बताया गया है कि यह एक खुली बैठक है। मैं, गुलाम नबी आजाद और तारा चंद इस बैठक में शामिल होंगे: गुलाम अहमद मीर, जम्म-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष

पीएम मोदी संग जम्मू-कश्मीर के नेताओं की मीटिंग से पहले जम्मू में शुरू हुआ महबूबा मुफ्ती का विरोध। पाकिस्तान से बातचीत करने वाले बयान का विरोध कर रहे लोग। जेल में डालने की मांग।

जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी की मीटिंग में शामिल होंगे नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला। श्रीनगर स्थित घर से दिल्ली के लिए निकले। महबूबा मुफ्ती भी लेंगी बैठक में हिस्सा।

जम्मू-कश्मीर के मसले पर पीएम मोदी की मीटिंग में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे भीम सिंह। जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के हैं अध्यक्ष।