Friday , February 10 2023

कानपुर में राष्ट्रपति से मुलाकातों का दौर शुरू, बचपन के मित्र भी आए मिलने

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सर्किट हाउस में मुलाकातों का दौर शुरू हो गया है। बचपन के मित्र और रिश्तेदार भी मिलने पहुंचे। राष्ट्रपति से मिलने वालों की सूची में कोई जनप्रतिनिधि का नाम नहीं था। जो लोग भी आए उन्हें भवन गेट पर रोककर पुष्टि की गई वो आमंत्रित हैं या नहीं। मिलने वालों आरएसएस से वीरेन्द्रजीत सिंह, भवानी भीख और श्याम बाबू गुप्ता रहे तो ममेरे भाई उमाशंकर और भांजे श्याम बाबू रहे।

इसके अलावा कारोबारी सुनील सेठ, सिद्धार्थ सेठ, राजू वैद्य, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बलजीत यादव, महामंत्री राकेश तिवारी और अजय शर्मा भी आए। विश्विद्यालय के कुलपति विनय पाठक, सीएसए के कुलपति डीआर सिंह और तिरंगा समूह के नरेंद्र शर्मा ने भी राष्ट्रपति से मुलाकात की। 

महापौर को गेट से लौटना पड़ा वापस

राष्ट्रपति को परंपरागत रूप से शहर की चाबी सौंपने पहुंची महापौर प्रमिला पाण्डेय को गेट से ही वापस होना पड़ा। उनका नाम सूची में नहीं था। अफसरों ने आग्रह किया कि कुछ घंटे बाद आएं जब जनप्रतिनिधियों से राष्ट्रपति मिलेंगे।