Friday , February 10 2023

बिजनौर : काली माता मंदिर के पुजारी की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या, इलाके फैली सनसनी

यूपी के बिजनौर में काली माता मंदिर के पुजारी की परिसर में ही बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।

क्षेत्र के गांव उमरी मे स्थित काली माता मंदिर पर पिछले 20 वर्षों से पुजारी दयानंद गिरि महाराज रहकर देखभाल करते थे। दयानंद गिरि मंदिर परिसर में ही रहते और मंदिर में पूजा अर्चना करते थे। गांव वालों का कहना है कि महाराज दयानंद गिरि बहुत मिलनसार और ग्रामीणों मे बहुत लोकप्रिय थे। शनिवार की सुबह 8 बजे के करीब गांव का ही 55 वर्ष का शिवचरण सैनी मंदिर परिसर में पंहुचा। उस समय पुजारी दयानंद गिरि थले पर बैठकर दीया बत्ती कर रहे थे। गांव निवासी शिवचरण सैनी मंदिर परिसर में पहुंचा और अचानक शिवचरण सैनी ने हाथ में लिए डड़े से महाराज दयानंद गिरि के सिर पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। डंडे के हमले से महाराज दयानंद गिरि का सिर फट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शिवचरण को रोकने का प्रयास किया। लेकिन शिवचरण लगातार डंडे से हमला करता रहा। महाराज दयानंद गिरि की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या रोपी शिवचरण महाराज दयानंद गिरि की हत्या करने के बाद आराम से अपने घर चला गया।  पुलिस ने आरोपी शिवचरण को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।