Friday , February 10 2023

मंत्री ने शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को दिए 15 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर

मंत्री ने शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को दिए 15 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर

 स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के 15 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को ऑक्सीजन कन्संट्रेटर दिए।

पेटीएम संस्था के सीएसआर से मिली यह सभी मशीनें सीएमओ की निगरानी में वितरित की जाएंगी। बताया कि पांच लीटर व 10 लीटर की क्षमता वाले ऑक्सीजन कन्संट्रेटर से एक साथ दो लोगों को ऑक्सीजन दी जा सकेगी।

मंत्री ने सर्किट हाउस में कोरोना काल में अहम योगदान देते हुए और पिता की मृत्यु के दौरान भी मरीजों का निरंतर खयाल रखने के लिए सीएमओ को बधाई भी दी।

इस दौरान सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के मुख्य चिकित्साधिकारी, पेटीएम से प्रियांशु मिश्रा, काशी अभ्युदय संस्था के अध्यक्ष आदित्य दूबे, जिला महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, अरविंद सिंह, पार्षद मदन दूबे, पार्षद सुनील सोनकर, संदीप रघुवंशी उपस्थित रहे।