Friday , February 10 2023

यूपी: एक माह तक नहीं है किसी ट्रेन में सीट, यात्रियों की संख्या बढ़ने से आरक्षण की मुश्किल

कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम होते ही यात्रियों की संख्या भी लगातार बढ़ने लगी है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है। बावजूद इसके लोगों को कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है। विशेष कर मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई आदि औद्योगिक शहरों में जाने के लिए एक माह तक सीट उपलब्ध नहीं है।

 
एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई। इसके बाद काम पर वापस लौटने वालों की संख्या बढ़ गई। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे बंद ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है। बावजूद इसके यात्रियों को कंफर्म सीट के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। विशेष कर अप की ट्रेनों में यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। आज की स्थिति देखें तो पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में सेकेंड सीटिंग में 15 जुलाई, स्लीपर में 16 जुलाई, एसी में 11 जुलाई, मुंबई मेल में 20 जुलाई के बाद, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में 16 जुलाई, भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में 23 जुलाई के बाद सीट उपलब्ध है।

पीडीडीयू जंक्शन से नई दिल्ली के लिए भुवनेश्वर नई दिल्ली स्पेशल में 18 जुलाई, डिब्रूगढ़ नई दिल्ली स्पेशल में 12 जुलाई, नीलांचल में 18, महानंदा में 14 जुुलाई, नेताजी एक्सप्रेस (कालका) में 20 जुलाई, कामाख्या आनंद विहार, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में 20 जुलाई के बाद रिजर्व सीट मिल सकेगी। बेंगलुरू के लिए 20 जुलाई के बाद, अहमदाबाद के लिए भी 20 जुलाई के बाद ही सीट उपलब्ध हो सकेगी। इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रूपेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। यात्रियों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।