Thursday , February 9 2023

लखनऊ में नकली रेमेडिसवियर बेचने वालों पर लगा एनएसए

राजधानी लख्रनऊ में नकली रेमेडिसवियर इंजेक्शन बेच कर मरीज की जान से खिलवाड़ करने वाले आरोपी पर लखनऊ डीएम ने सख्त कार्रवाई की है। शनिवार को डीएम ने एक आरोपी पर एनएसए लगाने की कार्रवाई की। अभियुक्त सर्फराजगंज, ठाकुरगंज में नकली दवाओं का कारोबार करता पकड़ा गया था।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी, नकली दवाएं बेचने के आरोप में अभियुक्त तहजीबुल हसन, पुत्र अय्यूब हसन पर एनएसए लगाया है। मूल रूप से तहजीबुल हसन अमेठी के थाना जायस अन्तर्गत सैदाना का रहने वाला है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच जब रेमेडिसवियर इंजेक्शन की मांग बढ़ गई थी तो आरोपी को नकली इंजेक्शन बेचने में लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इंजेक्शन के 34 वायल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। ये सभी आरोपी किराए का मकान लेकर ठाकुरगंज में अलग-अलग स्थानों पर रहते हुए कारोबार कर रहे थे।